POLITICAL Economy

हरदा@मामले में ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग याद रखेंगेःसीएम डॉ.मोहन यादव

Posted on Feb 8, 2024 06:37 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


हरदा@मामले में ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग याद रखेंगेःसीएम डॉ.मोहन यादव

हरदा- 07 फरवरी 2024 (ए)। मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के करीब 26 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर ने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। करीब 184 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 217 लोग घायल हो गए, इनमें फैक्ट्री के 51 मजदूर शामिल हैं।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा करने सीएम डॉ. मोहन यादव गए। इस दौरान घायलों का हाल जाना और कहा कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई करेगें की लोग याद रखेंगे।वहीं दौरा करने गए सीएम डॉ. मोहन यादव को लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने लौटते समय उनका काफिला रोकने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने सभी कार के सामने से हटा दिया।
ब्लास्ट मामले में मालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान शामिल है। बताया रहा है कि राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से अरेस्ट किया गया है। वह कार में सवार होकर दिल्ली फरार होने की फिराक में था।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Leave a Comment