Posted on Jun 23, 2025 06:57 AM
प्रेमनगर ,22 जून 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 को प्रेमनगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चंदन नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बकिरमा मिडिल स्कूल में प्रातः 7 बजे से सामूहिक योग अभ्यास का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नयन सिरदार, पार्षद श्रीमती उर्मिला साहू, भाजपा मोर्चा जिला मंत्री श्री शिवनंदन सिंह मरावी, मण्डल उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन श्याम, मण्डल कोषाध्यक्ष श्री रामध्यान सिंह, मण्डल मंत्री श्रीमती कविता साहू, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष श्रीमती रजमेन श्याम, श्री रामरतन साहू (बब्लू), मण्डल महामंत्री श्री विजय सिरदार और मण्डल कार्यालय मंत्री श्री सुख साय रौतिया उपस्थित रहे। बकिरमा में श्री राम सिंह, शिक्षक श्री रविकांत कश्यप और सचिव श्री साधु चरण, जबकि चंदन नगर में समिति अध्यक्ष श्री परमानंद यादव, श्री दिलोचन सिंह, श्री संदीप, श्री तपेश्वर, श्री सज्जू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
विद्यालय प्रांगण में एकत्रित सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने मिलकर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के माध्यम से तनावमुक्त जीवन, शारीरिक-मानसिक संतुलन और स्वस्थ भारत का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने योग के महत्व को समझा और इसे दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।