छत्तीसगढ़ Sarguja

15 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु किया गया सम्मानित

Posted on Jan 26, 2025 08:44 AM

Last Updated by NEWS EDITOR on2025-08-10 21:42:17

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


15 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु किया गया सम्मानित


अम्बिकापुर : दिनांक 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा जी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान (भा.प्र.से.) ने की।

कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक, तथा बी.एड द्वितीय वर्ष के उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थी श्री अरविंद कुमार और सुश्री नीतू तिर्की को उनके उल्लेखनीय योगदान और अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने अपने संबोधन में नागरिकों को मतदाता के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता जागरूकता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है।

कार्यक्रम में जिले के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह आयोजन सरगुजा जिले में मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करने और लोकतंत्र में भागीदारी की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया था।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment