POLITICAL Economy

अंबिकापुर,@चालक से मारपीट कर बदमाशों ने लूटे रुपए,मोबाइल पिकअप लेकर फरार

Posted on Jan 13, 2024 01:31 PM

Last Updated by admin on2025-08-05 02:02:16

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अंबिकापुर,@चालक से मारपीट कर बदमाशों ने लूटे रुपए,मोबाइल पिकअप लेकर फरार

अंबिकापुर,12 जनवरी 2024 लुचकी घाट के पास 10 जनवरी की रात को 3-4 बदमाशों ने वाहन रोकवाकर चालक से मारपीट कर रुपए व मोबाइल के साथ पिकअप लूटकर फरार हो गए। पिकअप चालक कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विनोद तिर्की ग्राम परसापाली थाना कोट बिलासपुर का रहने वाला है। वह अंबिकापुर गांधीनगर में रहकर अपने जिजा संतय एक्का का पिकअप चलाने का काम करता है। विनोद 10 जनवारी को पिकअप क्रमांक सीजी 15 इवी 7925 में सामान लोड कर अंबिकापुर से बतौली पहुंचाने गया था। उधर से रात को वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में लुचकी घाट के पास रात करीब 11 बजे लघुशंका करने के लिए रोका था। तभी तीन से चार युवक वहां पहुंचे और चालक के साथ मारपीट कर पर्स में रखे 12 हजार रुपए नकदी व मोबाइल के साथ पिकअप को लूटकर फरार हो गए। पिकअप चालक किसी तरह कोतवाली पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में दो दिन बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment