Surguja Ambikapur

अंबिकापुर@वर्ष से कर्मचारी संगठनों की जिला परामर्शदात्री बैठक आयोजित नहीं,प्रतिनिधिमंडल ने की नए कलेक्टर से मुलाकात

Posted on Jan 10, 2024 03:55 AM

Last Updated by admin on2025-08-04 23:44:40

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अंबिकापुर@वर्ष से कर्मचारी संगठनों की जिला परामर्शदात्री बैठक आयोजित नहीं,प्रतिनिधिमंडल ने की नए कलेक्टर से मुलाकात

अम्बिकापुर:- कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन सरगुजा के प्रतिनिधिमंडल ने सरगुजा के नए कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर का स्वागत किया।कलेक्टर से चर्चा के दौरान फेडरेशन के पदाधिकारी-सदस्यों ने बताया कि लगभग दो वर्ष से कर्मचारी संगठनों की जिला परामर्शदात्री बैठक आयोजित नहीं हो सकी है। बैठक नहीं होने के कारण कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास भी नहीं हो पा रहा है। जिला स्तर पर कलेक्टर के साथ फेडरेशन के पदाधिकारी- सदस्य परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन कर कर्मचारियों के समस्या निराकरण के लिए प्रभावी पहल किए जाने की मांग कलेक्टर के समक्ष रखी गई। कलेक्टर ने बैठक आयोजन को लेकर सकारात्मक सहमति प्रदान की।

कलेक्टर से मुलाकात के दौरान कौशलेंद्र पांडेय,डा सीके मिश्रा,कमलेश सोनी,अनिल तिवारी,एलके सिंह,नवीन केशरी, नितेश पांडेय,बलधीर टोप्पो,मनीष मेहता,अमित सिंह,विजेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment